बढ़ाई फार्म भरने की डेट, नहीं लगेगा विलंब शुल्क

छिंदवाड़ा।
हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के जो छात्र-छात्राएं किन्हीं कारणों से अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भर पाए,उनके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तिथि बढ़ा दी है। इससे छात्रों को बड़ी राहत मिली है। संबंधित छात्र-छात्राएं अब नियमित शुल्क के साथ 31 अगस्त तक आनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इस तिथि तक जो छात्र फार्म नहीं भर पाएंगे तो उनको 2 हजार रुपए विलंब शुल्क देना होगा। यह विलंब शुल्क 30 सितंबर तक रहेगा, इसके बाद 5 हजार विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भरे जा सकेंगे।


गौरतलब है कि हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 अगस्त थी। चूंकि आनलाइन साफ्टवेयर में तकनीकी खामियों के चलते बड़ी संख्या में छात्र फार्म नहीं भर पाए। इसे देखते हुए छात्र हितों के लिए माध्यमिक  शिक्षा मंडल ने फार्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया। नियमित शुल्क के साथ फार्म भरने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है। इसके बावजूद भी जो छात्र फार्म भरने से छूट जाते हैं, तो उन्हें फिर कोई राहत नहीं दी जाएगी। ऐसे छात्रों को दो हजार विलंब शुल्क देना होगा।

 

Source : ब्यूरो

8 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]